Friday, January 22, 2010

ब्लॉग पर राईट-क्लिक कैसे बंद करें

ये समस्या बहुत लोगो के साथ आती है। ब्लॉगरी का कीड़ा दिन ब दिन लोगो में बढ़ता ही जा रहा है । लेकिन कंटेंट (content) कहा से लायें अपने ब्लॉग के लिए ? चलो किसी और ब्लॉग से चेप लेंगे। इन नकलची बंदरों से अगर अपना ब्लॉग बचाना है तो उसके लिए कुछ उपायों में से एक है राईट-क्लिक की सुविधा ख़तम करना जिससे कोई आपका लिखा हुआ कॉपी न कर सके । इसके लिए आपको यह कोड अपने ब्लॉग की साइड-पट्टी में डालना होगा (ठीक उसी तरह जिस तरह आप कोई भी नया पेज एलेमेन्ट (page element) ब्लॉग में डालते हैं । (ध्यान रहे की आप Add HTML/Javascript वाली आप्शन का इस्तेमाल ही करे )

यहाँ दो कोड दिए हैं । एक कोड "अलर्ट" (alert) वाला है और एक बगैर अलर्ट के। अलर्ट वाला कोड इस्तेमाल करने से जब भी कोई आपके ब्लॉग पर राईट-क्लिक करेगा तो उसे एक पाप-अप (pop-up) दिखेगा की इस ब्लॉग पर राईट-क्लिक बंद है। अब आप देखिये आपको कोनसा ज्यादा ठीक है

अलर्ट के साथ


बिना अलर्ट के

बिना कुछ किए 100$ (5000 रु) कमाना चाहते हैं? इसे पढ़ें

शीर्षक पढ़ के आप लोगो को लगा होगा, क्या फाल्तूगिरी पेल रहे हो मियाँ. हम पहले ही इस तरह के विज्ञापनों से तंग आ चुके हैं. तो जनाब इस बार for a change आप सही जगह पधारे हैं.

पे-पाल का नाम तो आप मे से बहुत लोगो ने सुना होगा. ये वह लोकप्रिय वेबसाइट है, जिसके द्वारा आप अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से कुछ भी खरीद सकते हैं इंटरनेट पर, बिना अपना कार्ड नंबर और पासवर्ड बताए.

अब करते हैं पते की बात. अब इन पे-पाल वालों ने फेसबुक पर एक एप्लीकेशन निकाली है. इस एप्लीकेशन मे करना यह होता है की आपको अपने फेसबुक मित्रों को इन्वाइट करना होता है. हर उस मित्र के लिए जिसे आप इस एप्लीकेशन के लिए इन्वाइट करेंगे, उसके लिए आपको 1$ (तकरीबन 50 रु) मिलेंगे. आप ज़्यादा से ज़्यादा 100 दोस्तों को इन्वाइट करके 100$ (तकरेआबन 5000 रु) तक कमा सकते हैं.

अभी कल ही मेरे पे-पाल अकाउंट मे 9$ जमा हुए हैं, इसी एप्लीकेशन के ज़रिए क्योंकि मैं केवल 9 दोस्तों को ही इन्वाइट कर सका. (कहेंगे तो उसका एक स्क्रीनशॉट दिखा दूंगा, taaki आप लोगो को यकीन हो जाये )

यह
है उस एप्लीकेशन का लिंक.
http://apps.facebook.com/paypalwishlist/

ऐश करो ;D

Friday, October 16, 2009

जूते

निर्मल आज गाओं से जूते खरीदने शहर आया था. साथ मे उसका सीरी (हिस्से पर काम करने वाला खेत-मजदूर) भिन्दा भी था. भिन्दा निर्मल का हम उम्र था, इसलिए दोनों की अछी पटती थी.

जूतों की दुकान पर नया जोड़ा पसंद करने के पश्‍चात निर्मल ने पाओं मे पहनते हुए दुकानदार से पुराने जूते डिब्बे मे डाल देने के लिए कहा.

दुकानदार बोला, "सरदार जी, इनका क्या पॅक करना. अब तो बेकार हैं, कहे तो फेंक दू?"

निर्मल 'हां' कहने ही वाला था की भिन्दे को अपनी ओर झाँकते देख चुप कर गया. भिन्दे ने पुराने जूते दुकानदार से लेकर अपने पाओं मे पहन लिए और अपने टूटे से जूते दुकानदार को पकड़ाते हुए कहा, "इन्हे डिब्बे मे डाल दो, छोटा पहन लेगा, ठंड मे नंगे पाओं फिरता है."

जवाब नही आया

वह गर्भवती थी . वह यानी उसकी घरवाली, उसकी धर्म-पत्नी, उसकी हमसफ़र.
वह नित्य पत्र लिखता. वह नित्य जवाब देती.
उसके हर पत्र मे जुदाई का शिकवा होता.
उसके हर पत्र मे तड़प का समंदर होता.
दिन कम होते गये.
फिर उसने पत्र लिखा. उसके लड़की हुई थी. लड़की के बारे मे उसने पत्र लिखा. उसकी आँखें जैसी, उसके होंटो जैसी, उसके गालों जैसी, उसके बालों जैसी.
वह हर रोज़ पत्र की प्रतीक्षा करती.
वह प्रतीक्षा करती रही ... बस, प्रतीक्षा करती रही.

Saturday, July 18, 2009

आंटी

मात्रभाषा पंजाबी का शोदई था वेह। उस महान लेखक ने अपनी रचनाओं में किसी दूसरी भाषा की परछाई भी नहीं पड़ने दी।

बोलते हुए भी कभी भूलकर भी अंग्रेज़ी या अन्य भाषा का प्रयोग नही करता था। अपने पाँच वर्षीय बच्चे को भी 'अंकल' की जगह 'मामा जी ', 'चाचा जी' ही सिखाता था ।

उस दिन अपने बचे के साथ बाज़ार में घूम रहा था की, उसे अपने कोलेज के समय की 'दोस्त' मिल गई। दोनों एक रेस्तरां में बैठे अपनी पूरानी यादे ताज़ा करते रहे और बचा धीरे धीरे मेंगोशेक पीता रहा ।

जब आधे पौने घंटे बाद लड़की उससे विदा हुई तो लड़के ने पुछा, "पापा जी , ये कौन थी?"

"बेटे ये तुम्हारी .... । " और वेह इस तरह रुक गया, जैसे कोई उपयुक्त शब्द तालाश कर रहा हो। कभी 'मौसी' कभी 'बुआ' तो ज्यादा भद्दा सा लगा ।

और फ़िर उसने ठंडी साँस लेते बच्चे को बताया , "बेटे, यह तेरी आंटी थी' और उसे अपने मन से बोझ हल्का होता महसूस हुआ ! (;

Monday, May 25, 2009

नोकिया का नया 6208 classic


nokia ने अपना नया 6208 classic मॉडल बाज़ार में उतरा है - ये नोकिया का पहला series 40 touch input वाला फ़ोन है

इसकी कीमत 13,000 के करीब है और इसमे पेन इनपुट, alphanumeric keypad, 2.4 इंच का QVGA डिसप्ले, ३.२ मेगापिक्सेल कैमरा (dual led फ्लैश के साथ)
Stereo mp3 प्लेयर और fm रेडियो, 64 mb इंटरनल मेमोरी और 5-way navigation key

नोकिया ने इसमे स्टेनलेस स्टील जैसी चीजों का प्रयोग किया है और इसमी देखने के लिए बड़े फॉण्ट का प्रयोग है इसमी आप 8 जीबी तक मेमोरी बड़ा सकते है microsd card की मदद से .

तेहरान ने लगाया फेसबुक (facebook) पर प्रतिबन्ध

इरान ने फेसबुक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है . ये सब जून में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए किया गया है, अगर वहां की न्यूज़ एजेन्सी का माने तो.

मीर होस्सें मौसावी को , जो इरान में इससे पहले प्रधानमंत्री रह चुके हैं जब वहा पर प्रधानमंत्री का पद हुआ करता था, राष्ट्रपति बनने के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है की फेसबुक पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया गया है ताकि फेसबुक का इस्तेमाल चुनाव के दौरान प्रचार के लिए न किया जा सके.

मौसावी के फेसबुक पेज पर लगभग 5000 मेंबर हैं.

फेसबुक ने इस बात पर नाराज़गी जताते हुए कहा की ये बहुत निराशाजनक बात है की ये प्रतिबन्ध इस समय लगाया गया है, जब लोग इन्टरनेट की तरफ अपना रुख करने लगे थे चुनावी उम्मीदवारों के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए.