Monday, May 25, 2009

नोकिया का नया 6208 classic


nokia ने अपना नया 6208 classic मॉडल बाज़ार में उतरा है - ये नोकिया का पहला series 40 touch input वाला फ़ोन है

इसकी कीमत 13,000 के करीब है और इसमे पेन इनपुट, alphanumeric keypad, 2.4 इंच का QVGA डिसप्ले, ३.२ मेगापिक्सेल कैमरा (dual led फ्लैश के साथ)
Stereo mp3 प्लेयर और fm रेडियो, 64 mb इंटरनल मेमोरी और 5-way navigation key

नोकिया ने इसमे स्टेनलेस स्टील जैसी चीजों का प्रयोग किया है और इसमी देखने के लिए बड़े फॉण्ट का प्रयोग है इसमी आप 8 जीबी तक मेमोरी बड़ा सकते है microsd card की मदद से .

तेहरान ने लगाया फेसबुक (facebook) पर प्रतिबन्ध

इरान ने फेसबुक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है . ये सब जून में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए किया गया है, अगर वहां की न्यूज़ एजेन्सी का माने तो.

मीर होस्सें मौसावी को , जो इरान में इससे पहले प्रधानमंत्री रह चुके हैं जब वहा पर प्रधानमंत्री का पद हुआ करता था, राष्ट्रपति बनने के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है की फेसबुक पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया गया है ताकि फेसबुक का इस्तेमाल चुनाव के दौरान प्रचार के लिए न किया जा सके.

मौसावी के फेसबुक पेज पर लगभग 5000 मेंबर हैं.

फेसबुक ने इस बात पर नाराज़गी जताते हुए कहा की ये बहुत निराशाजनक बात है की ये प्रतिबन्ध इस समय लगाया गया है, जब लोग इन्टरनेट की तरफ अपना रुख करने लगे थे चुनावी उम्मीदवारों के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए.

Sunday, May 24, 2009

हवाई जहाज़ में मोबाइल फ़ोन से करें कॉल !

जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना ! अब आप हवाई जहाज़ में अपना मोबाइल फ़ोन ले जाने के साथ उससे कही भी कॉल भी कर सकते हैं । एयरटेल ये सुविधा अब अपने पोस्ट-पेड़ ग्राहकों के लिए बहुत जल्द सेवा में लाएगी । एयरटेल ने ऐसी सुविधा देने वाली कंपनी - एरो मोबाइल (aeromobile) के साथ अग्रीमेंट किया है ।

लेकिन अगर आप सोच रहे हैं की यह सस्ता होगा तो नही जनाब , हर कॉल करने के लिया प्रति मिनट आपको 188 रूपये देने होंगे और हर कॉल सुनने के लिए 24 rupye प्रति मिनट .. sms प्राप्त करना फ्री रहेगा लेकिन sms करने के लिए आपको हर sms पर 41 रूपये खर्च करने होंगे.

और हाँ एक और बात, ये हिंदुस्तान के आसमान में चलने वाली फ्लाईट्स में नही चलेगा बल्कि उन देशो की फ्लाईट्स में चलेगा जहा ऐसा करने के लिए regulatory approval mila हुआ है ॥

Saturday, May 23, 2009

गूगल का नया वेब ब्राउजर - क्रोम २ (chrome 2)

गूगल का क्रोम वेब ब्राउजर अब beta नही रहा बल्कि गूगल क्रोम 2 हो चुका है. इसमी कुछ ख़ास बदलाव तो नही किए गए लेकिन अगर टेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो ये अब तक का सबसे तेज वेब ब्राउजर है.

जो थोड़े बहुत बदलाव गूगल ने किए इसमी उनमे से एक तो है फुल स्क्रीन मोडे जो पहले के beta version में नही था .

और दूसरा बदलाव ये की गूगल क्रोम में अब अपनी most viewed sites यानी की सबसे ज्यादा देखी गयी साइट्स की विन्डोज़ को बंद करने की आप्शन दे दी है ..फीचर कोई इतना ज्यादा बड़ा तो नही है लेकिन ये ज़रूरी था ..

एक और फीचर है जो वो है ऑटो-फिल का जो Internet Explorer और Firefox में पहले से ही है

इसके इलावा गूगल ने 300 bugs से भी निजात पा ली है इस ब्राउजर के साथ ..

चाइना ने लगाया सभी ब्लॉगर.कॉम ब्लोग्स पर प्रतिबन्ध !

पूरी दुनिया में लगभग 275 मिलियन ब्लॉग ब्लॉगर.कॉम पर लिखे जाते हैं । और चीन ने इन सभी ब्लोगों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है !

इसके २ कारण हो सकते हैं . पहला की 4 जून 1989 को हुए Tiananmen Square घटनाक्रम से इसका कुछ लेना देना हो सकता है ॥ वैसे गूगल का कहना है की वो चीन में ब्लॉगर का प्रवाह दोबारा चालु करने पर काम कर रहे हैं।

देखते हैं, क्या बनता है ब्लॉगर.कॉम का चाइना में .. लेकिन इस बात ने मुझे एक और कारण ज़रूर दे दिया है अपना ब्लॉग wordpress.com पर होस्ट करने का .. क्या पता ब्लॉगर.कॉम का हिंदुस्तान में कल हो न हो !!

Friday, May 22, 2009

ओबामा सरकार का नया प्रोयोग - जनता से मांगे ऑनलाइन सुझाव

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार एक नई पहल करेगी जिस्मी वो एक जनता - फ्रेंडली सरकार बनायेंगे । वे मांग रहे हैं ऐसे सुझावों को जिन्हें वहा की जनता चाहती है। और इसके बारे में सबसे दिलचस्प बात ये है की यह सब होगा इन्टरनेट के माध्यम से ।

पहले चरण में जनता से सुझाव मांगे जायेंगे - डाक से , ईमेल से या फिर वेबसाइट से (जो इसी काम के लिए तैयार की जायेगी) और दूसरे चरण में एक ब्लॉग के द्वारा इस पर बहस (debate) होगी जिसके बाद इसे काम में लाने का सोचा जाएगा ॥

ये आईडिया काफ़ी कारगर साबित हो सकता है ॥ देखते है अगर मनमोहन सरकार भी कुछ ऐसा प्रयोग करे !

याहू की नयी वेबसाइट - बज़ (buzz)

याहू ने आज अपनी एक नयी वेबसाइट बज़ लॉन्च की है यह एक सोशियल न्यूज़ वेबसाइट है जो इस आधार पर न्यूज़ खबरें दिखता है की उनके यूज़र वोट्स कितने हैं और सर्च पैटर्न क्या है?

अमेरिका के बाद हिंदुस्तान पहला देश है जिसमें बज़ लॉन्च किया गया है . देश की 60 प्रतिशत जनता 25 साल से कम आयु के लोगों की है और इस आयुवर्ग के लोगों में ऐसी वेबसाइट के लिए खासी दिलचस्पी है .. ऐसा मानना है याहू के औडिएंस हेड फ्राजिएर मिलर का .

याहू अपने ज़्यादातर प्रयोग हिंदुस्तान में ही टेस्ट करती है क्योकि हिंदुस्तान याहू के लिए एक बड़ी मार्केट है .

फिलहाल करीब दो दर्जन पब्लिशर्स इसे कंटेंट दे रहे हैं और ऑनलाइन पब्लिशर्स बज़ का एक बटन लगा के अपनी कहानियों पर वोट पा सकते हैं ..

ये वेबसाइट अभी फिलहाल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है और भविष्य में बाकी हिन्दुस्तानी भाषाओँ में भी मिल सकती है. अगर वेबसाइट ठीक ठाक चली तो याहू इससे कुछ पैसा कमाने की भी सोच सकती है .

Inbox Preview की मदद से जीमेल (gmail) लोड होने से पहले ही मेल देखे !

गूगल लैब आए दिन नए फीचर लॉन्च कर रहा है जो आम लोगो के लिया काफ़ी उपयोगी साबित हो रहे हैं । ऐसा ही एक नया फीचर है Inbox Preview.

अब आप सभी लोग gmail लोड होने के टाइम होने से परिचित तो होंगे ही । जो वो लम्बी सी रेखा आती है जिसके नीचे लिखा रहता है - loading अब कई बार तो ये बहुत तेज़ी से पूरी हो जाटी है और कई बार तो बस पूछिए मत। इसका असर ज्यादातर उन लोगो पर पड़ता है जिनके पास धीमे इन्टरनेट कनेक्शन हैं ।

तो इसके लिए गूगल लैब ने ये फीचर निकला है । ये आपके gmail लोड होने वाले पेज पर ही आपको दिखा देगा की आपका कोई नया ईमेल है या नही ॥ आप इसके साथ कुछ कर नही सकते बस आप लिस्ट देख सकते हैं .. इसका फायदा ये है की आपको बेवजह ज्यादा इंतज़ार नही करना पड़ेगा gmail के खुलने का, पहले ही पता चल जाएगा कोई नया मेल है या नही ॥
इसे चालू करने के लिए आप यहाँ पर जाकर Inbox Preview select कर सकते हैं ।

आप इस भी पढ़ना चाहेंगे - ईमेल पढ़िए अब अपनी मान-पसंद भाषा मे ! [Email Trans...

Thursday, May 21, 2009

यु ट्यूब (youtube) पर अटैक - पोर्नोग्राफिक वीडियोज का अम्बार !

विडियो शेअरिंग वेबसाइट यु ट्यूब पर एक नया हमला सामने आया है ! इस हमले के तहत कुछ लोग यु ट्यूब पर पोर्नोग्राफिक (अश्लील) सामग्री अपलोड कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में ऐसे बहुत से विडियो अपनी वेबसाइट से हटाये भी हैं |

बीबीसी की एक ख़बर के अनुसार, इन विडियो को मशहूर हॉलीवुड कलाकार जैसे के माएलि सएरुस (Miley Cyrus) और जोनस ब्रोथेर्स (Jonas Brothers) आदि के नाम से अपलोड किया जाता है । इन विडियो में पहले तो बच्चो को हस्ते खेलते दिखाया जाता है और फिर कुछ समय बाद किसी और जगह का अश्लील विडियो शुरू हो जाता है |

ऐसी चीजे अपलोड करने वाले एक यूज़र का कहना था की वेह ये काम इसलिए कर रहा है क्योकि वो एक पायरेसी ग्रुप का मेंबर है और यू ट्यूब ने उसे बैन कर दिया है ॥

बहरहाल गूगल का कहना है की यह उसकी जानकारी में है की यह सब सामग्री यु ट्यूब पर अपलोड करी जा रही है और वे अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहे है की ऐसे विडियो को जल्द से जल्द हटाया जाए और इन्हे अपलोड करने वाले यूज़र को बैन किया जाए|

नया नोकिया 6600i slide फ़ोन

मुझे याद है जब ये नोकिया 6600 मॉडल जब कुछ साल पहले आया था तो इसकी खूब धूम मची थी। उन दिनों इसे बेहद स्टाइलिश माना जाता था । खैर इस बात में कोई संदेह नही है की सबसे सस्ता smartphone येही था बाज़ार में ।

अब कंपनी लॉन्च करने जा रही है नोकिया 6600i slide जो की एक स्लाइडर फ़ोन है। इसके डिजाईन में कुछ बदलाव किए गए हैं ॥ ye 5 मेगापिक्सेल वाला शायद सबसे छोटा स्लाइडर फ़ोन होगा ।
ये लगभग दो महीनो बाद बाज़ार में आएगा और इसकी कीमत कुछ 13000 रूपये होगी. इसके अतिरिक्त इसमे 16 जीबी तक बढ़ा सके जाने वाली मेमोरी होगी और ब्लूटूथ द्वारा गाने सुनने के लिए a2dp सपोर्ट भी !

विंडोज़ 7 अपनाने के राह में पहली अड़चन - दाम !

माइक्रोसॉफ्ट ने यह साफ कर दिया है की इस हॉलिडे सीज़न में वो अपना विंडोज़ 7 बाजार मे उतारेगा और अगर सूत्रों की माने तो इसका दाम विंडोज़ एक्सपी और विस्टा से ज़्यादा होना लगभग तय है. लेकिन इस तरह की एकॉनमी और विस्टा के नेगेटिव फीडबॅक को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट इस स्थिति को कैसे संभलता है .. देखने लायक चीज़ है !
वैसे आपका क्या विचार है ? आप मे से कोई विंडोज़ 7 'खरीदने' का विचार रखता है? [;)]

Panda Internet Security 2009 - तीन महीने के लिए एकदम मुफ़्त !

पांडा सिक्यूरिटी ने हाल ही में विन्डोज़ के आईटी प्रोग्राम "प्रोटेक्ट यौर पीसी " के साथ सांठ-गाँठ करी है और इसी के तहत वो अपने पांडा इन्टरनेट सिक्यूरिटी तीन महीनों के लिए एकदम मुफ्त दे रहे हैं सभी विन्डोज़ उपभोगताओं के लिए |

पांडा इन्टरनेट सिक्यूरिटी के कुछ ख़ास फीचर -
  1. Anti-Malware Engine
  2. Advanced Proactive Protection
  3. Personal Firewall
  4. Anti-Phishing Filter
  5. Anti-Banking Trojan Engine [New]
  6. Anti-Rootkit Technology [New]
  7. Anti-Spam Filter [New]
  8. Parental Control
  9. Web Filter [New]
  10. Personal Information Filter [New]
  11. Backup & Restore
यही नही आप इस सिक्यूरिटी सूट को एक साथ तीन सिस्टम पर इंस्टाल कर सकते हैं !
डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें | और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

एरटेल का एसटीडी पॅक - दिल्ली वासीयो के लिए

एरटेल ने अपने दिल्ली और एन.सी.आर के प्री-पेड उपभोगताओं के लिए एक नया पॅक लॉंच किया है
इसके तहत आप 47 रु का रीचार्ज करवा कर एक महीने के लिए देश भर मे केवल 75 पैसे प्रति मिनट पर बात कर सकते हैं चाहे वो मोबाइल हो या लॅंडलाइन| तो कैसा लगा आपको ये ऑफर?

एपल (apple) खरीददारी की होड़ मे - अगली बारी ट्विटर की?

ऐसी ख़बरे सुनने को मिल रही हैं की एपल कंपनी ट्विटर (twitter)को खरीदने वाली है और ये डील कुछ 700 मिलियन डॉलर मे होगी| इस महीने के अंत तक इस डील के फाइनल होने के उम्मीद है.

गौरतलब है की इस से पहले गूगल और फेसबुक जैसी कंपनीओं ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश रखी थी परंतु ट्विटर ने इस प्रस्ताव को मोड़ दिया था जबकि इन कंपनीओं मे तो सोशियल नेटवर्किंग साइट्स की सुविधा भी थी |
देखते है अब एपल ट्विटर को किस इस्तेमाल मे' लाता है !

फोटो डिलीट करने के बाद भी सोशियल नेटवर्किंग साइट्स पर मौजूद!

आप सोशियल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर अपनी तस्वीरें तो बेझिझक डाल देते हैं ताकि सगे संबंधी एव मित्र उन्हे देख सकें. लेकिन कभी आपने सोचा है की जब आप वो फोटोस डेलीट कर देते हैं तो वो कहा जाती है?
फसेबूक के प्रवक्ता का तो ये कहना है की जैसे ही आप अपने अकाउंट से फोटो उड़ाते है उसे समय वो अपने सर्वर से भी वो तस्वीरे हटा देते हैं.

लेकिन ऐसा है नही, कम्ब्रिज यूनिवर्सिटी मे किए गये एक शोध के अनुसार, फसेबूक पर तस्वीरे उपलोड कर के उन्हे उड़ा दिया गया परंतु उन तस्वीरो के लिंक नोट कर लिए . जब एक महीने बाद उन लिंक्स को विज़िट कर के देखा तो शोधकर्ताओं ने पाया की वे अभी भी तस्वीरे देख सकते थे .

वैसे ज़्यादातर तो ऐसे वेबसाइट्स तस्वीरे उड़ा ही देती है लेकिन इस केस मे ऐसा नही हुआ .. तो आप भी अपने तस्वीरे इन साइट्स पर अपलोड करते वक्त ज़रा दोबारा सोचिएगा !!

ईमेल पढ़िए अब अपनी मान-पसंद भाषा मे ! [Email Translation]

जीमेल (gmail) ने एक नया फीचर निकाला है| ऑटोमॅटिक ट्रॅन्स्लेशन (Translation) का | इससे पहले गूगल का ट्रॅन्स्लेशन फीचर केवल एक विजेट के तौर पर मिलता था लेकिन अब ये ई मेल मे आ चुका है. इसकी मदद से आप किसी भी भाषा मे मिले ई मेल को अपने भाषा मे बदल कर पढ़ सकते हैं

इसके लिए आपको केवल Settings मे जाकर Labs टैब मे "Message Translation" सेलेक्ट करना होगा| इसके पश्चात आप कोई भी ई मेल आने पर उसको अपनी भाषा मे पढ़ सकेंगे !

यू-ट्यूब (youtube) पर हर मिनट एक दिन जितना वीडियो अपलोड किया जा रहा है !

इस शीर्षक के बारे में एक मिनट तक सोचिए | जब तक आप सोचना बंद करेंगे, 20 घंटे से भी ज़्यादा अवधि के वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिए जाएँगे ! है ना चकित करने वाली बात?

2007 में, जब गूगल ने यू-ट्यूब को खरीदा था, तब ये केवल 6 घंटे प्रति मिनट था ! यही नही, इस साल जनवरी तक ये करीबन 15 घंटे था .. लेकिन अब ये 20 घंटे से उपर पहुँच चुका है, और जल्द ही ये 24 घंटे पर पहुँच जाएगा !!

ये सच है की यू-ट्यूब गूगल को कुछ पैसा बनाकर नही देता है| लेकिन जब एक वेबसाइट की बाज़ार के उपर इतनी पकड़ हो, तो पैसा कमाने के तरीके निकल ही आते हैं . हाल ही में हॉलीवुड स्टूडियोस और ESPN ने भी यू-ट्यूब का प्लॅटफॉर्म इस्तेमाल करने मे अपने रूचि दिखाई है!

नये लोगों के लिए गूगल द्वारा एडसेंस वेबिनार (Online Seminar)

अगर आप भी गूगल एडसेंस के नये मेंबर हैं, आपका गूगल एडसेंस का अकाउंट हाल ही में स्वीकार किया गया है, और आप जानना चाहते हैं की गूगल एड सेंस काम कैसे करता है तो आप गूगल के ऑनलाइन वेबिनार में भाग ले सकते हैं !

ये वेबिनार 22 मई को शाम के 5:00 (भारतीय समयनुसार) बजे शुरू होगा

कुछ हाइलाइट्स -
->गूगल एड सेंस के बारे मे पूरी जानकारी
->गूगल एड सेंस विशेषेग्यों से वार्ता करने का मौका
->अपने गूगल एड सेंस अकाउंट को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स

अगर आप भाग लेना चाहते हैं इस वेबिनार मे तो आपको इस लिंक पर रिजिस्टर करना होगा | ये इवेंट ज़्यादा से ज़्यादा 500 लोगो को ही भाग लेने देगा |

Wednesday, May 20, 2009

माइक्रोसॉफ्ट का 'क्यूमो' सर्च एंजिन - गूगल का तोड़?

पिछले कुछ महीनो से माइक्रोसॉफ्ट के नये सर्च एंजिन के गुप्त टेस्टिंग की खबरें सुनने को मिल रहीं है| इस सर्च एंजिन को नाम दिया गया है ' क्यूमो '|
यह अगले हफ्ते के भीतर कभी भी नेट पर उतारा जा सकता है| ऐसा लगता है माइक्रोसॉफ्ट काफ़ी गंभीर है अपने इस प्रॉजेक्ट को लेकर क्योंकि उन्होने इसके लिए एक ख़ास Advertising Campaign भी शुरू करने की सोची है|

गौरतलब है की माइक्रोसॉफ्ट ने 2004 मे अपना MSN Search बाज़ार मे उतारा जो गूगल की लोकप्रीयता को पछाड़ नही पाया और 2008 मे भी माइक्रोसॉफ़्ट की याहू सर्च एंजिन को खरीदने की कोशिश कामयाब नही हो पाई|


ये देखना काफ़ी रोचक रहेगा की माइक्रोसॉफ्ट का 'क्यूमो' क्या कमाल दिखाता है !

हर जी-मेल आई डी के साथ दो ईमेल आई डी ! एक के साथ एक फ्री !

क्या आप जानते हैं कि जब भी आप एक जी मेल की आई डी बनाते हैं तो साथ ही एक गूगल मेल (googlemail) की आई डी बन जाती है|
जैसे कि
techsamadhan@gmail.com
techsamadhan@googlemail.com
इसका मतलब ये है कि जब भी कोई आपको आपकी googlemail वाली आई डी पर ईमेल करेगा तो वो ईमेल सीधे आपकी gmail वाली आई डी पर पहुँच जाएगा.

अब आप पूछेंगे कि इसका फ़ायदा क्या हुआ? इसका फ़ायदा यह है कि आप googlemail वाला ईमेल अपने नज़दीकी लोगों को या अपने व्यवसाय से संबंधित लोगों को दे सकते हैं और gmail वाला बाकी लोगों को. इसके बाद आप gmail मे एक फिल्टर बना ले में जिससे आपके googlemail वाले ईमेल्स अलग से इकट्ठा हो जाएँ .. जिससे आपका कोई भी ज़रूरी ईमेल मिस नही होगा !

टेक-समाधान का श्री गणेश ..

तो लीजिए .. आज हमने शुरुआत कर ही डाली टेक-समाधान की .. (दस दिन मेी हमारे पेपर हैं, लेकिन फिर भी देखिए हम जैसे मौजी लोगों को .. ब्लॉग लिखने बैठ गये !!)

खैर.. ये ब्लॉग शुरू करने का मेन कारण – जितनी भी जनता है .. सभी आज कल इंटरनेट/कंप्यूटर/टेक्नालजी का प्रयोग करने लग गयी है … ज़ाहिर है तकनीक है .. इसको सीखने की राह मेी कुछ परेशानियाँ आना ज़ाहिर सी बात है ..

अब ऐसी ही दिक्कत आने पर.. आम तौर पर लोग क्या करते हैं? गूगल पर सर्च मारते हैं .. चलिए यहा तक भी ठीक है लेकिन गूगल महाराज पर भी टाइम खोटी करने के बाद जब कुछ नही हाथ लगता तो बहुत खीझ सी होने लगती है ..

इसी खीझ का इलाज करना अब इस ब्लॉग का काम है .. जब भी आपको किसी भी तरह की दिक्कत आए .. बस एक पेज गूगल का खोले और एक पेज खोले हमें ईमेल भेजने के लिए .. आपकी समस्या का समाधान हम अपनी पोस्ट्स के रूप मेी करेंगे .. कैसा लगा आइडिया ? लिखिएगा ज़रूर .. आपके कॉमेंट्स/टिप्पणीयों का बहुत बेसब्री से इंतेज़ार है ..अँग्रेज़ी/हिन्दी का कोई लफडा नही है .. बिंदास टिप्पणी मारिए .. ;)