जैसे कि
techsamadhan@gmail.com
techsamadhan@googlemail.com
इसका मतलब ये है कि जब भी कोई आपको आपकी googlemail वाली आई डी पर ईमेल करेगा तो वो ईमेल सीधे आपकी gmail वाली आई डी पर पहुँच जाएगा.अब आप पूछेंगे कि इसका फ़ायदा क्या हुआ? इसका फ़ायदा यह है कि आप googlemail वाला ईमेल अपने नज़दीकी लोगों को या अपने व्यवसाय से संबंधित लोगों को दे सकते हैं और gmail वाला बाकी लोगों को. इसके बाद आप gmail मे एक फिल्टर बना ले में जिससे आपके googlemail वाले ईमेल्स अलग से इकट्ठा हो जाएँ .. जिससे आपका कोई भी ज़रूरी ईमेल मिस नही होगा !

4 comments:
एक बार आशीष खण्डॆलवाल या अंकित ने लिखा था ये ही. अब आपका भी आभार, ऐसे ही जानकारी देते रहें.
बहुत उपयोगी जानकारी दी है आपने. धन्यवाद.
बहुत ही अच्छी सेवा दे रहे है आप...धन्यवाद...
आभार!
लेकिन ये वर्ड वेरीफिकेशन हटाएँ।
Post a Comment