अमेरिका के बाद हिंदुस्तान पहला देश है जिसमें बज़ लॉन्च किया गया है . देश की 60 प्रतिशत जनता 25 साल से कम आयु के लोगों की है और इस आयुवर्ग के लोगों में ऐसी वेबसाइट के लिए खासी दिलचस्पी है .. ऐसा मानना है याहू के औडिएंस हेड फ्राजिएर मिलर का .
याहू अपने ज़्यादातर प्रयोग हिंदुस्तान में ही टेस्ट करती है क्योकि हिंदुस्तान याहू के लिए एक बड़ी मार्केट है .
फिलहाल करीब दो दर्जन पब्लिशर्स इसे कंटेंट दे रहे हैं और ऑनलाइन पब्लिशर्स बज़ का एक बटन लगा के अपनी कहानियों पर वोट पा सकते हैं ..
ये वेबसाइट अभी फिलहाल अंग्रेजी में ही उपलब्ध है और भविष्य में बाकी हिन्दुस्तानी भाषाओँ में भी मिल सकती है. अगर वेबसाइट ठीक ठाक चली तो याहू इससे कुछ पैसा कमाने की भी सोच सकती है .
1 comment:
आभार जानकरी का!
Post a Comment