Friday, January 22, 2010

ब्लॉग पर राईट-क्लिक कैसे बंद करें

ये समस्या बहुत लोगो के साथ आती है। ब्लॉगरी का कीड़ा दिन ब दिन लोगो में बढ़ता ही जा रहा है । लेकिन कंटेंट (content) कहा से लायें अपने ब्लॉग के लिए ? चलो किसी और ब्लॉग से चेप लेंगे। इन नकलची बंदरों से अगर अपना ब्लॉग बचाना है तो उसके लिए कुछ उपायों में से एक है राईट-क्लिक की सुविधा ख़तम करना जिससे कोई आपका लिखा हुआ कॉपी न कर सके । इसके लिए आपको यह कोड अपने ब्लॉग की साइड-पट्टी में डालना होगा (ठीक उसी तरह जिस तरह आप कोई भी नया पेज एलेमेन्ट (page element) ब्लॉग में डालते हैं । (ध्यान रहे की आप Add HTML/Javascript वाली आप्शन का इस्तेमाल ही करे )

यहाँ दो कोड दिए हैं । एक कोड "अलर्ट" (alert) वाला है और एक बगैर अलर्ट के। अलर्ट वाला कोड इस्तेमाल करने से जब भी कोई आपके ब्लॉग पर राईट-क्लिक करेगा तो उसे एक पाप-अप (pop-up) दिखेगा की इस ब्लॉग पर राईट-क्लिक बंद है। अब आप देखिये आपको कोनसा ज्यादा ठीक है

अलर्ट के साथ


बिना अलर्ट के

बिना कुछ किए 100$ (5000 रु) कमाना चाहते हैं? इसे पढ़ें

शीर्षक पढ़ के आप लोगो को लगा होगा, क्या फाल्तूगिरी पेल रहे हो मियाँ. हम पहले ही इस तरह के विज्ञापनों से तंग आ चुके हैं. तो जनाब इस बार for a change आप सही जगह पधारे हैं.

पे-पाल का नाम तो आप मे से बहुत लोगो ने सुना होगा. ये वह लोकप्रिय वेबसाइट है, जिसके द्वारा आप अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड से कुछ भी खरीद सकते हैं इंटरनेट पर, बिना अपना कार्ड नंबर और पासवर्ड बताए.

अब करते हैं पते की बात. अब इन पे-पाल वालों ने फेसबुक पर एक एप्लीकेशन निकाली है. इस एप्लीकेशन मे करना यह होता है की आपको अपने फेसबुक मित्रों को इन्वाइट करना होता है. हर उस मित्र के लिए जिसे आप इस एप्लीकेशन के लिए इन्वाइट करेंगे, उसके लिए आपको 1$ (तकरीबन 50 रु) मिलेंगे. आप ज़्यादा से ज़्यादा 100 दोस्तों को इन्वाइट करके 100$ (तकरेआबन 5000 रु) तक कमा सकते हैं.

अभी कल ही मेरे पे-पाल अकाउंट मे 9$ जमा हुए हैं, इसी एप्लीकेशन के ज़रिए क्योंकि मैं केवल 9 दोस्तों को ही इन्वाइट कर सका. (कहेंगे तो उसका एक स्क्रीनशॉट दिखा दूंगा, taaki आप लोगो को यकीन हो जाये )

यह
है उस एप्लीकेशन का लिंक.
http://apps.facebook.com/paypalwishlist/

ऐश करो ;D