Friday, January 22, 2010

ब्लॉग पर राईट-क्लिक कैसे बंद करें

ये समस्या बहुत लोगो के साथ आती है। ब्लॉगरी का कीड़ा दिन ब दिन लोगो में बढ़ता ही जा रहा है । लेकिन कंटेंट (content) कहा से लायें अपने ब्लॉग के लिए ? चलो किसी और ब्लॉग से चेप लेंगे। इन नकलची बंदरों से अगर अपना ब्लॉग बचाना है तो उसके लिए कुछ उपायों में से एक है राईट-क्लिक की सुविधा ख़तम करना जिससे कोई आपका लिखा हुआ कॉपी न कर सके । इसके लिए आपको यह कोड अपने ब्लॉग की साइड-पट्टी में डालना होगा (ठीक उसी तरह जिस तरह आप कोई भी नया पेज एलेमेन्ट (page element) ब्लॉग में डालते हैं । (ध्यान रहे की आप Add HTML/Javascript वाली आप्शन का इस्तेमाल ही करे )

यहाँ दो कोड दिए हैं । एक कोड "अलर्ट" (alert) वाला है और एक बगैर अलर्ट के। अलर्ट वाला कोड इस्तेमाल करने से जब भी कोई आपके ब्लॉग पर राईट-क्लिक करेगा तो उसे एक पाप-अप (pop-up) दिखेगा की इस ब्लॉग पर राईट-क्लिक बंद है। अब आप देखिये आपको कोनसा ज्यादा ठीक है

अलर्ट के साथ


बिना अलर्ट के

2 comments:

Arun sathi said...

bahut achcha

निर्मला कपिला said...

धन्यवाद इस जानकारी के लिये। काम का है ये विजेट

Post a Comment