Monday, May 25, 2009

नोकिया का नया 6208 classic


nokia ने अपना नया 6208 classic मॉडल बाज़ार में उतरा है - ये नोकिया का पहला series 40 touch input वाला फ़ोन है

इसकी कीमत 13,000 के करीब है और इसमे पेन इनपुट, alphanumeric keypad, 2.4 इंच का QVGA डिसप्ले, ३.२ मेगापिक्सेल कैमरा (dual led फ्लैश के साथ)
Stereo mp3 प्लेयर और fm रेडियो, 64 mb इंटरनल मेमोरी और 5-way navigation key

नोकिया ने इसमे स्टेनलेस स्टील जैसी चीजों का प्रयोग किया है और इसमी देखने के लिए बड़े फॉण्ट का प्रयोग है इसमी आप 8 जीबी तक मेमोरी बड़ा सकते है microsd card की मदद से .

3 comments:

अविनाश वाचस्पति said...

इसमें स्‍टेनलेस स्‍टील का प्रयोग करके
नोकिया ने इसे जंग लगने से तो
जरूर बचा लिया
पर जो नहीं किया
नोकिया ने
डुअल सिमल की सुविधा
को क्‍यों छोड़ दिया

ePandit said...
This comment has been removed by the author.
ePandit said...

क्या इसमें हिन्दी डिस्पले एवं इनपुट हेतु व्यवस्था है ताकि चिट्ठों को पढ़ा एवं टिपियाया जा सके?

Post a Comment