Monday, May 25, 2009

तेहरान ने लगाया फेसबुक (facebook) पर प्रतिबन्ध

इरान ने फेसबुक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है . ये सब जून में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए किया गया है, अगर वहां की न्यूज़ एजेन्सी का माने तो.

मीर होस्सें मौसावी को , जो इरान में इससे पहले प्रधानमंत्री रह चुके हैं जब वहा पर प्रधानमंत्री का पद हुआ करता था, राष्ट्रपति बनने के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है की फेसबुक पर प्रतिबन्ध इसलिए लगाया गया है ताकि फेसबुक का इस्तेमाल चुनाव के दौरान प्रचार के लिए न किया जा सके.

मौसावी के फेसबुक पेज पर लगभग 5000 मेंबर हैं.

फेसबुक ने इस बात पर नाराज़गी जताते हुए कहा की ये बहुत निराशाजनक बात है की ये प्रतिबन्ध इस समय लगाया गया है, जब लोग इन्टरनेट की तरफ अपना रुख करने लगे थे चुनावी उम्मीदवारों के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए.

1 comment:

Kajal Kumar said...

मैं चाहे जो करुँ, मेरी मर्ज़ी ..

Post a Comment